समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,17 अक्टूबर। हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों और इसके बाद उनके बयानों से दोनों देशों के बीच संबंधों में भारी तनाव उत्पन्न हुआ है। ट्रूडो ने भारत पर अपने देश में हिंसा और अस्थिरता फैलाने के आरोप लगाए, जिससे भारत ने न केवल इन आरोपों को निराधार बताया, बल्कि उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया। इस स्थिति में, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ट्रूडो की आलोचना करते हुए उनके झूठ और भ्रामक बयानों को उजागर किया है।