शशि झा
नई दिल्ली,25 अक्टूबर। झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र, खासकर धनबाद का झरिया क्षेत्र, हमेशा से कोयला खनन के लिए जाना जाता है। कोयले से भरी इस धरती ने न केवल राज्य की आर्थिक तस्वीर को संवारा है, बल्कि यहां की सियासत में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। लेकिन अब कोयलांचल की राजनीति में एक नई हवा बह रही है, और इसका केंद्र बिंदु है सिंह मेंशन – जहां झरिया विधानसभा सीट से लगातार पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलता है।