प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एम्स भोपाल में करेंगे ड्रोन सर्विस की शुरुआत, जानें इससे कैसे बदलेगी स्वास्थ्य सेवा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29 अक्टूबर। भोपाल, 29 अक्टूबर 2024 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक अनोखी और अत्याधुनिक ड्रोन सर्विस का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा को तेजी से और अधिक सुगम बनाना है। ड्रोन सर्विस के माध्यम से जरूरी मेडिकल सामग्री जैसे दवाएं, खून के नमूने, टीके और अन्य मेडिकल सप्लाई तेजी से मरीजों तक पहुंचाई जा सकेंगी, जिससे गंभीर बीमारियों के इलाज में काफी सहूलियत होगी।