प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, भारत की एकता और संप्रभुता के प्रति उनके समर्पण को किया याद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 31अक्तूबर.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:

“भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।”

सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से एकजुटता और संप्रभुता के प्रति अपना संकल्प मजबूत करने का आह्वान किया। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों का भारत में एकीकरण सुनिश्चित करके एक सशक्त और अखंड भारत की नींव रखी थी।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.