अमेरिकी चुनाव में Red, Blue और Purple States: क्या हैं, और क्यों पर्पल में है लड़ाई?
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5 नवम्बर। अमेरिका का राजनीतिक परिदृश्य हर चार साल में राष्ट्रपति चुनाव के समय पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इन चुनावों में अक्सर हम ‘रेड स्टेट्स,’ ‘ब्लू स्टेट्स,’ और ‘पर्पल स्टेट्स’ जैसे शब्द सुनते हैं। तो ये ‘रेड,’ ‘ब्लू,’ और ‘पर्पल’ स्टेट्स क्या हैं, और क्यों पर्पल स्टेट्स को अमेरिकी राजनीति की जंग का सबसे बड़ा अखाड़ा माना जाता है?