समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 नवम्बर। गुजरात के पाटन जिले में शनिवार सुबह अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी भी प्रकार के हानि या जनहानि की सूचना नहीं मिली। भूकंप की तीव्रता 4.2 रिक्टर स्केल मापी गई, जो इसे एक हल्का भूकंप मानने का कारण बनती है, लेकिन इसके बावजूद इसने इलाके में भय और चिंता पैदा कर दी।