राहुल गांधी का आरोप: “सीएम 10-15 करोड़ में जेल चला जाता है, अडानी 2000 करोड़ में भी बाहर… तुरंत अरेस्ट हों”
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 नवम्बर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय अरबपति गौतम अडानी पर ताजा अमेरिकी आरोपों को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ने 2000 करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है, लेकिन वे अभी भी कानून की पकड़ से बाहर हैं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ रुपये के घोटाले में लिप्त होता है तो उसे तुरंत जेल भेज दिया जाता है। राहुल ने आरोप लगाया कि देश में अमीर और गरीब के लिए अलग-अलग कानून हैं।