महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग फॉर्मूला तय: BJP को 22 मंत्रालय, शिंदे और अजित पवार के हिस्से में क्या आया?
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,3 दिसंबर। महाराष्ट्र में सत्ता के समीकरण एक बार फिर चर्चा में हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के गठबंधन सरकार के बीच पावर शेयरिंग फॉर्मूला सामने आया है। इस फॉर्मूले के तहत तीनों दलों में मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है।