समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 दिसंबर। साल 2024 के आखिरी महीने में भारतीय शेयर बाजार में IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) की बहार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस कड़ी में यूनिमेक एयरोस्पेस (Unimech Aerospace) ने अपने IPO के जरिए निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। 2024 का यह IPO उन निवेशकों के लिए बड़ा अवसर बन सकता है, जो एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़े उद्योगों में निवेश के इच्छुक हैं।