समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9 जनवरी। त्रिपुराइंफो डॉट कॉम ने भारत के तीन नए आपराधिक कानूनों – भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 – पर एक व्यापक बांग्ला पुस्तक जारी की है। यह पुस्तक आम जनता के लिए इन कानूनों को सरल बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है और इसे आज त्रिपुराइंफो के लिचुबागान कार्यालय में समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों द्वारा लॉन्च किया गया।