प्रयागराज महाकुंभ में ऐतिहासिक यूपी कैबिनेट बैठक: सीएम योगी मंत्रिमंडल के साथ लगाएंगे गंगा में डुबकी, संतों के शिविर में करेंगे भोज
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले के दौरान कैबिनेट बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम तट पर गंगा में पावन डुबकी लगाएंगे और संतों के शिविर में भोज करेंगे। यह फैसला धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक धरोहर और प्रशासनिक योजनाओं के सामंजस्य का अनूठा उदाहरण है।