समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आदिवासी समुदायों में चलाए जा रहे ‘घर वापसी’ कार्यक्रम की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। इस कार्यक्रम के तहत आदिवासी समुदायों को उनके पारंपरिक धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की पहल की जा रही है। इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है, लेकिन इसके पीछे संघ का असली रणनीतिक प्लान क्या है, यह समझना जरूरी है।