मंत्री गोविंद राजपूत के रिश्तदारों पर आयकर विभाग की जांच मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दी प्रतिक्रिया,
समग्र समाचार सेवा
भोपाल,16 जनवरी। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के रिश्तेदारों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर निशाना साधा है। उमंग सिंघार ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ये मंत्री जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं या रिश्तेदारों की संपत्ति बढ़ाने !!!
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि MP सरकार के खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत अब IT के निशाने पर आ गए!
आयकर_विभाग ने उनके साथ उनके रिश्तेदारों की करीब 195 एकड़ बेनामी संपत्ति की पड़ताल शुरू कर दी! उन्होंने कहा कि आश्चर्य इस बात की भी है कि आज के जमाने में भी लोग 50 एकड़ जमीन दान देने लगे!
उमंग सिंघार ने कहा कि जमीन गड़बड़ी के मामले में गोविंद राजपूत लगातार विवादों में रहे, पर सरकार आंखे मूंदकर बैठी है! अब IT ने तो विवादास्पद जमीन पर उपजाई फसल का ब्यौरा भी तलाशना शुरू कर दिया!
उन्होंने आगे सवाल किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस लाडले नेता पर क्या मौन_बाबू की सरकार कोई कार्रवाई करेगी ?