समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,17 जनवरी। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना कृषि क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और नवाचारपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत किसानों को सीधे आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। अब तक लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये देश के करोड़ों किसानों के खातों में सीधे पहुंच चुके हैं। यह योजना न केवल किसानों की आजीविका को सशक्त बना रही है बल्कि देश की कृषि व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है।