समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 जनवरी। कोलकाता में हुए एक घिनौने रेप और मर्डर मामले में अदालत ने आरोपी संजय रॉय को उम्रभर की सजा सुनाई है। यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था, जब एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की बर्बरतापूर्वक हत्या और बलात्कार के बाद उसकी लाश को निर्मम तरीके से ठिकाने लगाने की खबर सामने आई। कोलकाता की एक अदालत ने आरोपी को इस जघन्य अपराध के लिए दोषी ठहराते हुए उसे उम्रभर की सजा दी है।