समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होते ही सियासी माहौल गर्मा गया है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, AAP के लिए शुरुआती संकेत अच्छे नहीं हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अतीशी सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता पीछे चल रहे हैं।
AAP के बड़े नेता पीछे, बीजेपी को बढ़त
नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे हैं। वहीं, जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को भी झटका लगा है, क्योंकि वह शुरुआती दौर में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इसी तरह, कालकाजी सीट से अतीशी को बीजेपी के रमेश बिधूड़ी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
हालांकि, AAP के कुछ नेताओं ने शुरुआती बढ़त बनाई है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से आगे चल रहे हैं, जबकि बाबरपुर सीट से गोपाल राय ने भी बढ़त बनाई है। वहीं, राजिंदर नगर सीट से वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक भी आगे चल रहे हैं।
बीजेपी के जश्न की शुरुआत?
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली ने 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया था। बीजेपी ने इस बार चुनाव में AAP पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, जबकि AAP ने अपनी ‘दिल्ली मॉडल’ वाली नीतियों को जनता के सामने रखा।
AAP की ओर से अतीशी ने इस चुनाव को “अच्छाई और बुराई की लड़ाई” करार दिया था, जबकि सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि पार्टी को 40-45 सीटों पर जीत मिलेगी। लेकिन शुरुआती रुझानों से साफ है कि मुकाबला उम्मीद से ज्यादा कड़ा है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या AAP लगातार चौथी बार सरकार बना पाएगी या बीजेपी दिल्ली में वापसी करने में सफल होगी। अंतिम नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।