समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जहां पार्टी के 70 में से 67 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। यह कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका है, जिससे पार्टी की दिल्ली में कमजोर होती स्थिति साफ दिखती है। हालांकि, इस हार के बीच तीन उम्मीदवारों ने सम्मानजनक प्रदर्शन करते हुए अपनी जमानत बचाने में सफलता पाई।