समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,12 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे को लेकर न केवल भारत और अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद प्रधानमंत्री मोदी को इस यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है, खासकर तब जब ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने की संभावना जताई जा रही है।