समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 फरवरी। महाराष्ट्र के पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस परिषद में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से गृह मंत्रालय के अंतर्गत अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय इस बैठक का आयोजन कर रहा है।