राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय बैठक प्रारंभ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
गुवाहाटी,24 फरवरी।
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय अर्धवार्षिक बैठक का शुभारंभ गुवाहाटी महानगर स्थित आईआईटी परिसर में हुआ। इस बैठक में संपूर्ण भारत से समिति के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित हैं। बैठक के उद्घाटन सत्र में समिति की प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री जी ने समिति द्वारा किए गए विविध कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

लोकमाता अहिल्याबाई होळकर त्रिशताब्दी जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम

सीता गायत्री जी ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होळकर की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति ने संपूर्ण भारत में 2,405 स्थानों पर 3,850 कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें लगभग 4,74,801 नागरिकों तक लोकमाता के कार्यों और आदर्शों को पहुंचाने का प्रयास किया गया। इन कार्यक्रमों में—
वृक्षारोपण अभियान
नदी व मंदिर स्वच्छता अभियान
रुग्णालय, शैक्षिक संस्थानों एवं वस्तीग्रहों से संपर्क अभियान
जिला स्तर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन
शामिल रहे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोकमाता अहिल्याबाई होळकर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा को बढ़ावा देना था।

महान विभूतियों की जयंती और पुण्यतिथि पर जनजागरण

राष्ट्र सेविका समिति ने वंदे मातरम की 150वीं जयंती पर 3,620 कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके अलावा, संत मीराबाई की 550वीं जयंती और गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भी बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चलाया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करना था।

बैठक में संगठन के विस्तार और प्रशिक्षण पर चर्चा

इस बैठक में ग्रीष्मकालीन युवती प्रशिक्षण वर्ग तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। सीता गायत्री जी ने बताया कि समिति के कार्यों का विस्तार और समाज में महिलाओं की भागीदारी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी

राष्ट्र सेविका समिति देशभर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, समाज सुधार और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। इस बैठक में लिए गए निर्णय संगठन की भावी दिशा को तय करेंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.