समग्र समाचार सेवा
पटना,25 फरवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 फरवरी 2025 को पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) के शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के विकेंद्रीकरण (Decentralization of Healthcare) की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यदि देशभर में अच्छे चिकित्सा संस्थानों को मजबूत किया जाए, तो इससे सभी नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं का विकेंद्रीकरण न केवल समय पर इलाज सुनिश्चित करेगा बल्कि बड़े शहरों पर पड़ने वाले बोझ को भी कम करेगा।”