समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 फरवरी। मणिपुर में हाल ही में लूटी गई हथियारों और गोला-बारूद की वापसी का सिलसिला जारी है। राज्य के गवर्नर अजय कुमार भल्ला की अपील के बाद, रविवार को तीन घाटी जिलों—इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट और थौबल में नौ आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद स्वेच्छा से राज्य पुलिस को सौंपे गए।