समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 मार्च। दिल्ली के सागरपुर इलाके में दिनदहाड़े चाकूबाजी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस हमले में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी वारदात इलाके में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल रही है।