समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20 मार्च। डिजिटल युग में भारत सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को समर्थन देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 के दौरान 1 बिलियन डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रुपये) के फंड की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय डिजिटल क्रिएटर्स को आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के अवसर प्रदान करना है।