समग्र समाचार सेवा
इंदौर ,25 मार्च। देश में “एक देश, एक चुनाव” को लेकर बहस तेज हो गई है। इसी कड़ी में इंदौर स्थित आईसीएआई भवन में सीए एसोसिएशन और अधिवक्ताओं के साथ एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना से सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के महापौर एवं “एक देश, एक चुनाव” के सह संयोजक श्री पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक उषा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सीए प्रैक्टिशनर्स, अधिवक्ता और छात्र उपस्थित रहे।