समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 मार्च। आज के वैश्विक दौर में यात्रा और परिवहन का केंद्र बनने वाले हवाईअड्डे किसी भी देश के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। हाल ही में ब्रिटेन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर भारी संकट देखा गया, जहां 3,000 से अधिक उड़ानें या तो विलंबित हो गईं या रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री फंस गए। विमानन क्षेत्र में इस प्रकार की अव्यवस्था दुर्लभ होती है, लेकिन किसी देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर होने वाली प्रतिक्रिया काफी हद तक उसकी राष्ट्रीयता पर निर्भर करती है।