सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ फिनाले से पहले धमाका! तेजस्वी प्रकाश पर निक्की तंबोली के खिलाफ निगेटिव PR चलवाने का आरोप, निक्की बोलीं- ‘अभी इसका.’
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8 अप्रैल। टीवी विश्व का चर्चित शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे क्लाइमेक्स नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे ड्रामा भी पीक पर पहुंच चुके हैं। जहां शो ने ऑनलाइन खूब चर्चा बटोरी है, वहीं अब शो में हिस्सा ले रहीं दो हसीनाओं के बीच जंग छिड़ चुकी है — तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली।
दोनों को अब तक एक अच्छे दोस्त की तरह माना जाता था, पर फिनाले से पहले रिश्तों में दरार इस कदर गहरा हो गई है कि अब कैमरे के सामने भी खटास साफ झलक रही है। ताज़ा विवाद इस बात पर शुरू हुआ कि निक्की तंबोली ने तेजस्वी पर निगेटिव PR चलवाने का बड़ा आरोप लगा दिया।
According to sources, निक्की का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जो नेगेटिव खबरें फैलाई जा रही हैं, वो सब तेजस्वी की टीम के जरिए फैलवाई जा रही हैं। एक ऑफ-कैमरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निक्की अपने दोस्तों से कहती नजर आ रही हैं –
अभी इसका असली चेहरा सबको दिखेगा… सब जान जाओगे कि ये कैसे PR चलवाती है ।
इस वीडियो को इंटरनेट पर आग लगी है। फैंस दो ग्रुपों में बँट गए हैं – एक तरफ तेजस्वी के समर्थक हैं जो इसको निक्की का पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं, तो दूसरी तरफ निक्की के फैन्स तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे।
शो के जजेस – फराह खान, रणवीर ब्रार और विकास खन्ना – अभी तक इस मामले पर चुप हैं, लेकिन शो की प्रोडक्शन टीम को इस विवाद का फायदा साफ दिख रहा है। शो की TRP भले ही एवरेज हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका बज़ अब सातवें आसमान पर है।
जानकारों की मानें तो ये विवाद अचानक नहीं हुआ। दरअसल, फिनाले में टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट में तेजस्वी का नाम सबसे ऊपर है, वहीं निक्की थोड़ा पिछड़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में कुछ लोग मान रहे हैं कि निक्की इस ड्रामे के जरिए खुद के लिए सिम्पथी वोट जुटाना चाहती हैं। वहीं तेजस्वी के करीबी ये कह रहे हैं कि निक्की को हार का डर सता रहा है, इसलिए वो अब निजी हमलों पर उतर आई हैं।
वहीं तेजस्वी ने इस पूरे विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फैन्स निक्की को ट्रोल कर रहे हैं। #ShameOnNikki और #JusticeForTejasswi जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
इस केस ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को एक रियलिटी शो से ज्यादा एक हाई-वोल्टेज ड्रामा’ में बदल दिया है। अब यह देखना रोचक होगा कि शो के फिनाले में कौन बाज़ी मारता है – किचन की क्वीन या कॉन्ट्रोवर्सी की प्रिंसेस?!
एक बात तय है – इस बार ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले खाने से ज्यादा फसाद के लिए याद किया जाएगा!