समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8 अप्रैल। देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास और सांस्कृतिक पहचान के टकराव के चलते एक महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना को औपचारिक रूप से खारिज कर दिया है। मेघालय सरकार ने वर्षों से ठप पड़ी बर्नीहाट-शिलांग रेलवे परियोजना को पूरी तरह रद्द करते हुए ₹209.37 करोड़ की राशि केंद्र को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह धनराशि मूलतः ज़मीन अधिग्रहण के लिए आवंटित की गई थी।