पीएम मोदी: “अगर कांग्रेस को मुसलमानों की इतनी फिक्र है, तो पार्टी अध्यक्ष कोई मुसलमान क्यों नहीं?”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 अप्रैल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने हिसार में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने वक्फ संशोधन कानून का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया।

उन्होंने सवाल उठाया, “अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है, तो उन्होंने आज तक किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया?” इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह मुसलमानों को 50% लोकसभा टिकट दे, ताकि वे जीतकर आकर अपनी बात संसद में रख सकें। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का असली मकसद समुदाय को सम्मान देना नहीं, बल्कि सिर्फ़ धर्म के नाम पर राजनीति करना है। कांग्रेस की नीयत कभी किसी का भला करने की रही ही नहीं। “तो फिर मुसलमानों का भला ये कैसे करेंगे?” उन्होंने कहा, “यही है कांग्रेस की असली सच्चाई।”
मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को कभी सशक्त नहीं किया, बल्कि उन्हें दूसरे समुदायों के खिलाफ भड़काया और हाशिये पर ही बनाए रखा। “कांग्रेस ने हमेशा कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का रास्ता चुना, लेकिन बाकी समाज – चाहे वो गरीब हो, अशिक्षित हो या पिछड़ा – उसकी कभी परवाह नहीं की,”।
प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून का ज़िक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति की असलियत इसी से उजागर होती है। उन्होंने बताया कि वक्फ के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर ज़मीन है, लेकिन इसका फायदा कभी ज़रूरतमंदों तक नहीं पहुंचा। “इन ज़मीनों पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा रहा। अगर सही तरीके से इन संपत्तियों का उपयोग होता, तो मुस्लिम समाज के गरीब, महिलाएं, विधवाएं और बच्चे आज ज़्यादा मजबूत होते,” पीएम ने कहा।
उन्होंने यह भी साफ किया कि नए संशोधित वक्फ कानून के तहत अब कोई भी आदिवासी की ज़मीन, देश के किसी भी कोने में, वक्फ बोर्ड की पहुंच से पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। “अब किसी की ज़मीन जबरन नहीं ली जा सकेगी। इससे असल सामाजिक न्याय मिलेगा। गरीबों को उनका हक मिलेगा और वो हक सुरक्षित भी रहेगा,” उन्होंने ज़ोर देकर कहा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर के साथ विश्वासघात का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सामाजिक न्याय के जिस सपने को बाबा साहेब ने संविधान में जगह दी, उसे भी तुष्टिकरण के मकसद से कुचल दिया। “कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमारे पवित्र संविधान को सिर्फ एक हथियार बना लिया। जब-जब उन्हें अपनी सत्ता जाती दिखी, उन्होंने संविधान की आत्मा को ही रौंद डाला।” उन्होंने याद दिलाया कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने संविधान की मूल भावना को कुचल दिया था। “कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया, उनके विचारों को खत्म करने की कोशिश की — लेकिन देश ये सब भूला नहीं है,”।
देशभर में वक्फ कानून को लेकर जिस तरह विरोध प्रदर्शन, रैलियां और तनाव की स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर तंज बिल्कुल प्रासंगिक और समय पर कहा गया कदम है। उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति को उजागर करते हुए बताया कि कैसे यह कानून वर्षों से मुस्लिम समुदाय के नाम पर कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने का ज़रिया बना रहा। मोदी जी का यह बयान न सिर्फ़ कांग्रेस की नीति पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि वक्फ से जुड़ी जमीनी सच्चाई को भी आम जनता के सामने लाता है।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.