अक्षय तृतीया 2025: सोना-चांदी के रिकॉर्डतोड़ दामों ने रोकी खरीदारी की रफ्तार, फिर भी ₹16,000 करोड़ का व्यापार संभावित!
नई दिल्ली, 30 अप्रैल — इस बार अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की चमक तो पहले से कहीं ज्यादा है, लेकिन दाम इतने आसमान छू रहे हैं कि ग्राहक खरीदारी से हाथ खींचते नज़र आ रहे हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन (AIGJTF) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कीमतें जितनी तेज़ी से बढ़ीं हैं, उतनी ही रफ्तार से ग्राहकों की जेबें पीछे हट रही हैं।
जी हां, आपने सही पढ़ा! इस बार सोने की कीमत ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत ₹1,00,000 प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची है। जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोना ₹73,500 और चांदी ₹86,000 प्रति किलो थी। यानी मात्र एक साल में सोने-चांदी की कीमतों में आग सी लग गई है!
AIGJTF के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने जानकारी दी कि इस बार अक्षय तृतीया पर करीब ₹16,000 करोड़ का कुल कारोबार होने की उम्मीद है। इसमें लगभग 12 टन सोना (₹12,000 करोड़) और 400 टन चांदी (₹4,000 करोड़) की बिक्री शामिल है।
अरोड़ा ने कहा:
“कीमतें जरूर बढ़ीं हैं, लेकिन अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त और शादियों का मौसम कुछ हद तक बिक्री को संभाल रहा है।”
-
ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता
-
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल
-
डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट
-
गोल्ड में सुरक्षित निवेश का बढ़ता रुझान
इन सभी कारणों ने कीमती धातुओं की कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया है। साथ ही भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में अस्थिरता ने भी आग में घी डालने का काम किया है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्वैलर्स ने खास ऑफर, छूट, और फेस्टिवल कलेक्शन लॉन्च किए हैं। वहीं, CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भारतीय ने लोगों से आग्रह किया है कि वे केवल BIS हॉलमार्क और सर्टिफाइड आभूषण ही खरीदें और हमेशा बिल लेना न भूलें।
ज्वैलरी कारोबारियों और विशेषज्ञों की सलाह है कि ग्राहक केवल भरोसेमंद दुकानदारों से ही खरीदारी करें ताकि न केवल कीमत पारदर्शी रहे, बल्कि उत्पाद की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो सके।
अक्षय तृतीया पर जहां एक ओर सोने-चांदी की आस्था चमक रही है, वहीं दूसरी ओर बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर भारी वार किया है। इस बार खरीदारी नहीं, समझदारी ज़्यादा मायने रख रही है!