केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री जॉन बार्ला ने अनेक पर्वों के विभिन्न अवसरों पर प्रधानमंत्री की भागीदारी को किया साझा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14अप्रैल।केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री जॉन बार्ला ने अनेक पर्वों के विभिन्न अवसरों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भागीदारी को साझा किया है। जॉन बार्ला ने विभिन्न पर्वों में प्रधानमंत्री के सम्मिलित होने की झलकियां साझा कीं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन के आवास पर तमिल नव वर्ष कार्यक्रम में, सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल दिल्ली में ईस्टर समारोह में, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर गणेश उत्सव में, केंद्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल के आवास पर आयोजित बिहू उत्सव और अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होते दर्शाया गया है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के इस विवरणात्मक ट्वीट का जवाब देते हुये प्रधानमंत्री ने कहाः
“भारत की सांस्कृतिक जीवंतता और विविधता हमें मजबूत बनाती है। लोगों के बीच उपस्थित होना और उनकी अनोखी विरासत के अनेक पक्षों का उत्सव मनाना अत्यंत हर्ष का विषय है।”
India’s cultural vibrancy and diversity makes us stronger. It is a matter of great joy to be among people and celebrate aspects of their unique heritage. https://t.co/yXZg4t6kaC
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2023