समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। आरआईएनएल ने वर्ष 2021-22 के लिए इस्पात मंत्रालय के इस्पात राजभाषा सम्मान प्रथम पुरस्कार जीता। आरआईएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने सोमवार को श्रीनगर में आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा राजभाषा विभाग की सचिव अंशुलि आर्य और इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव रुचिका चौधरी गोविल भी उपस्थित थीं।
फगन सिंह कुलस्ते ने हिंदी पत्रिका राष्ट्रीय इस्पात सुंगध के मार्च अंक का विमोचन भी किया। लल्लन कुमार महाप्रबंधक (राजभाषा) तथा प्रशासनिक प्रभारी, आरआईएनएल-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र को संगठन में हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में उनके विशेष प्रयासों के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिंदी सलाहकार समिति के सदस्यों ने ई-टूल्स, ई-ऑफिस, प्रशिक्षण, प्रकाशन आदि के उपयोग के लिए आरआईएनएल की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की।