समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 07 मई। विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में फिल्म लव इन द नाइन्टीज का ट्रेलर जारी किया। यह अरुणाचल प्रदेश के तागिन समुदाय पर बनी पहली फिल्म है। फिल्म का निर्देशन तापन नातम ने किया है और इसमें तागिन समुदाय की संस्कृति, जीवनशैली और अन्य पहलुओं को दर्शाया गया है। किरेन रिजिजू ने फिल्म के हिट होने का विश्वास व्यक्त किया है। ट्रेलर रिलीज के दौरान जाने-माने गायक मोहित चौहान भी मौजूद थे।
