रक्षा मंत्रालय ने सामरिक रूप से महत्त्वपूर्ण 928 लाइन रिपलेसमेंट इकाइयों/उप-प्रणालियों/कल-पुर्जों की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची को दी मंजूरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 मई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में बताया है कि सामरिक रूप से महत्त्वपूर्ण 928 लाइन रिपलेसमेंट इकाइयों/उप-प्रणालियों/कल-पुर्जों की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची को मंजूरी दे दी गई है। इस सूची में उत्कृष्ट सामग्रियां और कल-पुर्जे शामिल हैं, जिन्हें अगर आयात किया जाता, तो उनकी लागत 715 करोड़ रुपये बैठती।

राजनाथ सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुये प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“रक्षा क्षेत्र के लिये सकारात्मक विकास। इससे आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प को बल और स्थानीय उद्यमशील प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.