समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। सारा अली खान अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वो आए दिन ऐसे काम करती हैं जिसे देखकर फैंस अक्सर गदगद हो जाते हैं. इसी बीच में अब सारा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फिर से ऑटो की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं. सारा अली खान को ऑटो की सवारी क्यों करनी पड़ी ये सुनकर आप भी यकीन मान लेंगे कि ऐसा हो सकता है. तो चलिए जानते हैं आखिर सारा ने अपनी ऑटो सवारी पर क्या कुछ कहा है.
इस दौरान सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी ऑटो रिक्शा में बैठी हैं और कुछ ऐसा कह डाला है कि आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल सारा अली खान ने लपककर एक रिक्शा पकड़ा और उसमें बैठ गईं. वैसे जब पैप्स ने इसको लेकर सारा अली खान से सवाल किया, तब एक्ट्रेस ने कहा ‘गाड़ी नहीं आई’. इसके अगे सारा ने ने कहा कि वो पहले भी कई बार ऑटो का सफर कर चुकी है. दरअसल फिल्म का ट्रेलर जिस दिन आया था सारा उस दिन भी ऑटो के सफर पर निकली थी और इसके पहले भी वो ऐसा कर चुकी हैं.
बता दें 2 जून को सारा और विक्की कौशल की फिल्म जरा हट के जरा बच के रिलीज होने वाली है, ऐसे में दोनों ही सितारे फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं. इसी बीच बुधवार की शाम फिल्म के लिए म्यूजिकल नाइट रखी गई जिसमे सारा भी मौजूद रहीं, ऐसे में जब वो इस इवेंट को खत्म करके बाहर निकली तो इस दौरान उनकी कार नहीं आई थी और घर पहुंचने की जल्दी में वो ऑटो लेकर चली गई.
सारा अली खान के इस वायरल वीडियो को लेकर जहां फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नजर आए, तो ट्रोल्स ने सारा अली खान का खूब मजाक उड़ाया। सारा अली खान के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, ‘ऑटो वाले को पैसा कौन देगा।’ तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सस्ता पब्लिसिटी स्टंट है.’ पैपराजी पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो को साझा कर उन्होने लिखा, ”सारा की सवारी!! गाड़ी नहीं आई तो ऑटो ही सही !! सारा अली खान के साथ पूरी मस्ती के साथ वह अपने घर के लिए ऑटो से जाना पसंद करती हैं क्योंकि उनकी कार समय पर नहीं पहुंची.इस तरह से लोग उनके इस वीडियो पर कमेंट्स की बौछार रहे हैं। सारा और विकी कौशल की ये फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज होने वाली है.