कोर्ट ने विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के खिलाफ शिकायत पर पुलिस से मांगी रिपोर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने महिला पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के खिलाफ शिकायत पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. दरअसल एक शिकायत के अनुसार महिला पहलवानों ने ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं. यह नहीं उन्होंने जंतर-मंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी भी की. इस संबंध में कोर्ट ने पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 जून को होगी.

जंतर मंतर पहलवानों का प्रदर्शन: खाप पंचायतों ने कहा- किसान आंदोलन की तरह सड़कों पर बैठेंगे, पानी और दूध को तरस जाएगी दिल्ली
धरने पर बैठे पहलवान बोले- सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे लिए झटका नहीं, हम कोर्ट का फैसला मानेंगे

बम-बम महाराज की तरफ से यह शिकायत दर्ज की गई थी. इस शिकायत में कहा गया कि पहलवानों की ओर से हेट स्पीच को लेकर 4 और 12 मई को पुलिस को शिकायत की थी. उनका आरोप है कि पुलिस ने इस संबंध में कोई एक्शन नहीं लिया. पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब करते हुए मामले की अगली सुनवाई 9 जून को तय कर दी है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.