समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 जून।वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अमरीका, भारत के इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों के लिए अपना बाजार खोलने पर सहमत हो गया है। समझौते के अनुसार, अमरीकी वाणिज्य विभाग भारत में तैयार इस्पात उत्पादों के लिए 70 प्रतिशत और एल्युमीनियम उत्पादों के लिए 80 प्रतिशत आवेदनों को मंजूरी देगा। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान लिया गया है। इस निर्णय से भारत से इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों के निर्यात में लगभग 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। अमरीका ने व्यापार विस्तार अधिनियम के तहत 14 जून, 2018 से अपने बाजार में इन उत्पादों की पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया था। इस कानून के तहत स्टील उत्पादों पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम उत्पादों पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता था। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई के रूप में कुछ उत्पादों पर लगाये जा रहे अतिरिक्त शुल्क को हटाने पर सहमति व्यक्त की है।
गोयल ने भारतीय इस्पात और एल्युमिनियम उत्पादों के लिए अमरीकी बाज़ार खोले जाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐतिहासिक निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका विश्व व्यापार संगठन में लंबित छह विवादों के समाधान का प्रयास पिछले दो वर्ष से कर रहे थे।