समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 जुलाई। उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता (राज्यसभा) मल्लिकार्जुन खरगे और माननीय सदस्य (राज्यसभा), जोगिनीपल्ली संतोष कुमार को संसद में जन्मदिन की बधाई दी।
बाद में एक ट्वीट में उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा;
“राज्यसभा के सभापति माननीय श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद में विपक्ष के नेता (राज्यसभा), श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में सभापति ने राज्यसभा सदस्य श्री जोगिनीपल्ली संतोष कुमार को भी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। सदन की ओर से राज्यसभा के सभापति ने दोनों सदस्यों के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की।
Hon'ble Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar conveyed birthday greetings to the Hon'ble Leader of Opposition (Rajya Sabha), Shri Mallikarjun Kharge Ji in the Parliament today.
In his message, the Hon'ble Chairman also wished Shri Joginipally Santosh Kumar, Member Rajya… pic.twitter.com/YlF7cuda5L
— Vice President of India (@VPIndia) July 21, 2023