समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 22 जुलाई। गुरुवार को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लंदन के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने के लिए भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी आए। वहीं बागेश्वर धाम ने दोनों नेताओं की धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है।
मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रसिद्धि अब भारत के बाहर विदेशों में भी हो चली है। कई देशों में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्त बन गए हैं, और वह अब ब्रिटेन में अपने ऐसे ही भक्तों के बीच दरबार लगाएंगे। गुरुवार को धीरेंद्र शास्त्री एक फ्लाइट में लंदन के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने के लिए भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी आए।
बागेश्वर धाम ने दोनों नेताओं की धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्वीट की है। इसके साथ बागेश्वर धाम ने लिखा ‘परमपूज्य सरकार के अतिप्रिय लोकप्रिय स्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन ने आज पूज्य सरकार से आशीर्वाद लिया और जनकल्याण हेतु प्रार्थना की।’ इस बीच, फ्लाइट में बैठे बागेश्वर सरकार का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो कह रहे हैं ‘करो भव्य दिव्य तैयारी, लंदन आ रहे हैं मुगदरधारी’।
बागेश्वर सरकार ब्रिटेन की धरा पर पहुंच गये है ,जहां आज से 28 जुलाई तक श्री राम कथा होनी है। इस कथा का लंदन में वाचन लेस्टर के प्रजापति हॉल से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बागेश्वर धाम के यूट्यूब फेसबुक पर भी होगा।