हमारे पुस्तकालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार पर जोर देने से पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी: प्रधानमंत्री
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे पुस्तकालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार और रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने पर जोर देने से विशेष रूप से युवाओं के बीच पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा पुस्तकालय महोत्सव 2023 के उद्घाटन पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।
राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“इस तरह के प्रयासों से विशेषकर युवाओं में पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। हमारे पुस्तकालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार और रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए देखना अच्छा लगता है।”
Such efforts will spread awareness on the importance of reading, particularly among the youth. Good to see the emphasis on improving infrastructure in our libraries and boosting creative writing. https://t.co/43MXiqNmVm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2023