कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष होंगे पेश
समग्र समाचार सेवा
रांची,14अगस्त। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सेना भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। मुख्यमंत्री सोरेन को अब तक दो अलग-अलग मामलों में निदेशालय ने दो बार तलब किया है। इससे पहले निदेशालय ने पिछले वर्ष 2 नवंबर और 18 नवंबर को अवैध खनन मामले में श्री सोरेन से 10 घंटे तक पूछताछ की थी।
निदेशालय ने केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस से पूछताछ के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई व्यवसायी और मुख्यमंत्री के करीबियों को निदेशालय ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।