बच्चों के लिए भारत जाना पड़े तो ‘तारा’ बनने को तैयार! सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति को क्यों आया गुस्सा?

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
इस्लामाबाद, 18अगस्त। सचिन मीणा के प्यार में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से यूपी के ग्रेटर नोएडा आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के शौहर (पहला पति) गुलाम हैदर ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि सीमा के पास मौजूद उसके बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाए. गुलाम हैदर ने कहा कि वह अपने बच्चे के लिए भारत जाने को तैयार है. अगर जरुरत पड़ी तो वह बच्चों को लेने भारत में सीमा के पास जाएगा. गुलाम हैदर ने भारत सरकार से कहा है कि सीमा को जेल में रखा जाए. गुलाम हैदर ने सीमा के पीछे किसी बड़े साजिश की आशंका जताई है.

मिली जानकारी के अनुसार, गुलाम हैदर ने एक पाकिस्तान चैनल से बातचीत में कहा कि सीमा बेशक भारत से पाकिस्तान न आए लेकिन वह अपने बच्चों को भारत से वापस लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि सीमा के पास उसके बच्चों की देखभाल ठीक से नहीं हो रही है. इसलिए हमने भारत से वीजा के लिए आवेदन किया है. कुछ तकनीकी वजहों से अभी देरी हो रही है. सीमा हैदर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए गुलाम ने कहा कि मैं बाप हूं, अपने बच्चों को छोड़ नहीं सकता. सीमा को सजा मिलनी चाहिए.

सीमा को नहीं अपनाएगा गुलाम हैदर
गुलाम हैदर ने कहा कि अब वह सीमा हैदर को अपनाएगा नहीं. यह नामुमकिन है लेकिन वह जरुर बच्चों को लेने की पूरी कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को भारत से वापस लाने के लिए उसे जहां भी जाना पड़े वह जाएगा और जो भी कुछ कानूनी कार्रवाई होगी की जाएगी.

सीमा हैदर पर भड़का गुलाम हैदर
सीमा के पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी पर भड़के गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा हैदर को बेवकूफ लड़की बताया. कहा जो धर्म की नहीं हुई मुल्क की नहीं हुई क्या आपकी हो जाएगी? गुलाम ने कहा कि भारत में रहने के लिए सीमा कुछ भी करने के लिए तैयार है. बच्चों का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगवाए जा रहे हैं. बच्चों को वापस भेजा जाए, बच्चों का क्या कसूर है.

सीमा पाकिस्तान जाने से कर चुकी है इनकार
बता दें कि सीमा हैदर ने पहले ही कह चुकी है कि वह अब पाकिस्तान नहीं जाएगी. उसने कहा है कि उसके बच्चे उसके पास ही रहेंगे. अभी हाल में ही सीमा ने ग्रेटर नोएडा में तिरंगा झंडा फहराया था और हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.