नरेला इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने के लिए कुल 12 दमकल की गाड़ियां पर मौजूद हैं.
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सितंबर। दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना तत्काल फायर डिपार्टमेंट को दी गई. सूचना मिलते ही 12 फायर टेंडर को मौके के लिए तुरंत रवाना कर दिया गया.
बता दें कि, सोमवार (11 सितंबर) की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी मिली थी. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है. दमकल विभाग के मुताबिक, ये आग प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में लगी है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. अभी तक की जांच में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.