लोकसभा के साथ 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस कर रही तैयारी, सीडब्ल्यूसी की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17सितंबर। कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारी भी तेज कर दी हैं. हैदराबाद में कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक हुई है. जहां रविवार (17 सितंबर) को लगातार दूसरे दिन चुनावों की रणनीति, संगठन को मजबूत बनाने और कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की गई.
कांग्रेस ने विस्तारित संकल्प में कहा है कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक ये विश्वास व्यक्त करते हुए समाप्त होती है कि पार्टी को जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के लोगों से निर्णायक जनादेश मिलेगा. लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी संगठन की तैयारियां चल रही हैं.
‘गरीबों के लिए बोलना जरूरी’
वहीं, सीडब्ल्यूसी की बैठक में, राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी को केवल गरीबों के लिए बोलना चाहिए, वो गरीब जिन्हें बीजेपी सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है. इसके साथ ही इस बैठक के प्रस्ताव में मणिपुर में संवैधानिक मशीनरी के पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने और जारी हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया गया.
खरगे की पार्टी नेताओं से अपील
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं से व्यक्तिगत मतभेदों और हितों को किनारे रखकर पार्टी की सफलता के लिए अथक प्रयास करने का आग्रह किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आत्म संयम बरतने और अपने नेताओं के खिलाफ मीडिया में बयान देने से बचने को कहा, जो पार्टी के हित को नुकसान पहुंचा सकते हैं. एकजुटता पर और जोर देने के लिए, उन्होंने कर्नाटक में हालिया सफलता का हवाला दिया और बताया कि केवल एकता और अनुशासन के साथ ही पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है.
आगामी चुनावों को लेकर क्या बोले खरगे?
खरगे ने कहा, ‘पांच राज्यों में चुनाव अगले दो से तीन महीनों में होने हैं, जबकि लोकसभा चुनाव केवल छह महीने दूर हैं. साथ ही, हमें जम्मू-कश्मीर में संभावित विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयार रहना चाहिए. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने सामाजिक न्याय और कल्याणवाद का एक नया मॉडल पेश किया है. हमें इन कल्याणकारी योजनाओं का पूरे देश में प्रचार करना चाहिए.’