राहुल गांधी को रावण बताने का मामला: बीजेपी पर भड़की कांग्रेस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जेपी नड्डा का नाम भी शामिल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अक्टूबर। राहुल गांधी को रावण बताने का मामला अब कोर्ट पहुंच गया है. कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने जयपुर की एक कोर्ट में याचिका दायर की है. ये याचिका बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ दायर की गई है. कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर ने भाजपा के इन नेताओं के खिलाफ जयपुर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट-दो में याचिका दायर की है, जिस पर नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी.

बता दें कि भाजपा ने राहुल गांधी को ‘दशानन’ के रूप में दर्शाते हुए एक तस्वीर साझा की थी और उन्हें ‘नये युग का रावण’ करार दिया था. जसवंत गुर्जर ने कहा, ‘अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई के लिए नौ अक्टूबर की तारीख तय की गई है.’

गुर्जर ने अपनी याचिका में अदालत से भाजपा के दोनों नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 (किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ गलत आरोप लगाना), 500 (मानहानि) और 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज करने तथा उसकी सुनवाई करने की गुहार लगाई है. याचिका में दावा किया गया है, ‘आरोपियों ने पांच अक्टूबर को जानबूझकर गलत इरादे से उक्त पोस्ट प्रसारित किया और उनका उद्देश्य कांग्रेस व उससे जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल करना तथा राजनीतिक लाभ हासिल करना है.’

कांग्रेस ने साधा निशाना: इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध चुकी है. कांग्रेस ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोस्टर में राहुल गांधी को ‘नये युग का रावण’ के रूप में चित्रित करना उसकी ‘‘हताशा और तुच्छ हथकंडा’’ है. कांग्रेस ने इसे ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ और ‘‘खतरनाक’’ बताया था. कांग्रेस ने कहा था कि ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा अपने संवाद रुख में पीछे की तरफ जा रही है. जबकि वे पहले ऐसे विभाजनकारी संदेशों को प्रसारित करने के लिए अनौपचारिक चैनलों पर निर्भर थे, अब वे ऐसे उद्देश्यों के लिए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल करने पर उतर आए हैं.’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.