समाजवादी पार्टी ने अखिलेश समेत अन्य विधायकों की गिरफ्तारी को तानाशाही बताया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 दिसंबर

समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य विधायकों की गिरफ्तारी को तानाशाही वाला कदम बताते हुये आज कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र में उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है। यह दम्भी सरकार है जिसे जनता के अधिकारों को कुचलने में जरा भी लोकलाज नहीं है। घमण्ड में चूर भाजपा सरकार सत्ता के दुरूपयोग की आदी हो रही है।
पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि भाजपा सरकार चाहती है किसानों को राहत और सुविधा से जीने का अवसर न मिले। उसने तीन कृषि अधिनियमों के माध्यम से किसानों के हितों पर आघात किया है। अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के कल के भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है। आज सभी जिलों में किसान यात्रा का आयोजन किया गया है।
भाजपा सरकार ने अपनी हठधर्मी दिखाते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कन्नौज जा रहे श्री अखिलेश यादव को वहां जाने से रोकने के लिए घटिया मानसिकता प्रदर्शित कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें पहले तो घर में ही नज़र बंद करने की कोशिश की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर एक सांसद के रूप में उनके विशेषाधिकार की भी अवमानना की गई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.