समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 18 अक्टूबर। मंगलवार, 17 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए. घटना के बाद घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है. जानकारी के अनुसार, यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के विक्रम BOP के पास हुई. यहां BSF के दो जवान इलेक्ट्रिकल लाइट का काम करा रहे थे कि तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने इन पर फायरिंग कर दी.
बता दें 2021 में 25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. दोनों देशों ने घोषणा की कि वे जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (LOC) पर युद्धविराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करेंगे. लेकिन युद्धविराम समझौते के बाद बावजूद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और सीजफायर का उल्लंघन किया गया .