नोटबंदी के सात साल पूरे, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- इसने देश की अर्थव्यवस्था को पीछे धकेला
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8नवंबर। नोटबंदी को सात साल पूरे हो गए है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर केंद्र को घेरते हुए कहा, भारतीय अभी भी नोटबंदी के घाव को झेल रहे हैं। इस कदम से छोटे व्यवसाय बंद हो गए, लोगों की नौकरियां चली गई। खरगे ने कहा, करोड़ों लोगों को नोटबंदी के कारण अपने ही पैसे के इंतजार में लाइनों में खड़ा होना पड़ा। खरगे ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, 86.4 प्रतिशत नोटों को बंद किए बिना हम कैशलेस इकोनॉमी क्यों नहीं बन सके।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 2016 के केंद्र के नोटबंदी के फैसले की निंदा की। उन्होंने कहा, यह एक फीसदी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए 99 फीसदी आम भारतीयों पर हमला है। राहुल गांधी ने नोटबंदी के कदम को रोजगार खत्म करने , श्रमिकों की आय रोकने, छोटे व्यवसायों को खत्म करने, किसानों को नुकसान पहुंचाने और असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ने की एक सोची समझी साजिश करार दिया।
Today is the 7th anniversary of the Modi-made demonetisation disaster from which our country is still reeling. We need to recall and remind ourselves of what the PM inflicted on the Indian economy and on the daily livelihoods of crores of families. Here’s our detailed statement. pic.twitter.com/Y3vmwH5xgW
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 8, 2023
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि विमुद्रीकरण ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी। नोटबंदी जल्दबाजी में लागू की गई थी। जीएसटी ने भारत के रोजगार पैदा करने वाले छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म कर दिया। 45 साल की बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया और 2013 में शुरू हुई आर्थिक सुधार को समाप्त कर दिया।
नोटबंदी के बाद मोदी जी ने 50 दिन माँगे थे, आज 7 साल हो गए।
वो चौराहा तो नहीं मिला, देश को दोराहे पर ज़रूर खड़ा कर दिया।
एक तरफ़ अमीर, अरबपति अमीर हो गया है,
तो दूसरी ओर, गरीब और भी गरीब होता जा रहा है।आज 150 लोगों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है जिन्होंने नोटबंदी के…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 8, 2023