कुमार विश्वास के काफिले पर कार सवार ने मारी टक्कर, पुलिस पर भी किया हमला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8नवंबर। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में देश के लोकप्रिय कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास के काफिले पर हुआ हमला. ये हमला तब हुआ जब कुमार विश्वास अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित अपने घर से निकले. किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार को टक्कर मारी और हमला करने की कोशिश की, कुमार विश्वास जब अलीगढ़ जा रहे थे तभी ये घटना हुई. बता दें ये वारदात अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास हुई.

हमला करने वाला शख्स पेशे से डॉक्टर
कुमार विश्वास पर हमला करने वाले शख्स से जब पूछताछ हुई तो पता चला कि वे पेशे से डॉक्टर है. सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जब मामला ज्यादा बढ़ गया है तो काफिले में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने डॉक्टर को पीटा. डॉक्टर को आई गंभीर चोट आई है. हमला कर रहे व्यक्ति पर पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है. पुलिस ने इसके साथ अपनी कारर्यवाही शुरू कर दि है. विवाद होने के बाद कुमार विश्वास अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए है.

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पूर्व में टिट्वर ) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा ‘आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया’ पुलिस को रिपोर्ट कर दी है.कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे।आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.