समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। तेलंगाना में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है।
शुक्रवार को जारी अपनी पांचवी सूची में भाजपा ने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों की इस पांचवी सूची के साथ भाजपा ने अब तक कुल मिलाकर 114 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि, तेलंगाना में विधान सभा की सभी 119 सीटों पर 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है।